MI vs SRH : Suryakumar Yadav departs as Vijay Shankar takes revenge of six | Oneindia Sports

2021-04-17 70

Suryakumar Yadav opened his account via a boundary through the mid-off. In Vijay Shankar’s second over, the right-handed batsman collected a lofted six over extra cover. But Shankar bounced back by catching the ball as Yadav drove it straight back to the bowler. It was indeed a soft dismissal and one that could help them put the brakes on Mumbai Indians. Earlier, Mumbai Indians elected to bat first after winning the toss. The defending champions made one change from the last game, drafting paceman Adam Milne for Marco Jansen.

खराब फॉर्म से जूझ रहे विजय शंकर पर हर कोई उंगली उठा रहा था. विजय शंकर को टीम से बाहर करने की मांग उठ रही थी. जाहिर है कि अगर कोई खिलाड़ी खराब प्रदर्शन करेगा. तो उसे प्लेइंग इलेवन से ही बाहर किया जाएगा. विजय शंकर के लिए भी कुछ ऐसा ही था. उनपर दबाव था. और दबाव में आखिरकार इस खिलाड़ी ने काम कर दिखाया. मुंबई इंडियंस के खिलाफ विजय शंकर ने कमाल की गेंदबाजी की. विजय शंकर ने दो विकेट चटकाए. पहले रोहित शर्मा को आउट किया. फिर सूर्यकुमार यादव से बदला लिया. हुआ ये कि नौवें ओवर में विजय शंकर गेंदबाजी कर रहे थे. ओवर की दूसरी गेंद उन्होंने सीधे सूर्यकुमार यादव के बल्ले से पास फेंकी. बिना किसी एफर्ट के सूर्या ने बल्ले का मूंह खोला और लॉन्ग ऑफ पर उठाकर छक्के के लिए मार दिया. बेहतरीन छक्का था ये.

#VijayShankar #SuryakumarYadav #MIvsSRH